भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की बेटियों ने शनिवार को कृतिका और तारिणी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में अपने माता-पिता की अस्थियां विसर्जित कीं। इससे पहले दोनों बेटियों ने शनिवार को दिल्ली के श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां एकत्र कीं। समाचार एजेंसी एएनआई ने कृतिका और तारिणी की तस्वीरें पोस्ट कीं, जब उन्होंने राजधानी के दिल्ली छावनी क्षेत्र के बरार स्क्वायर श्मशान में कुछ लोगों के साथ बातचीत की। परिवार ने कहा है कि जनरल रावत और मधुलिका रावत की अस्थियां, जिनका बरार स्क्वायर श्मशान में एक ही साथ अंतिम संस्कार किया गया था, उनको उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा में विसर्जित किया गया ।
Kritika and Tarini, daughters of General Bipin and Madhulika Rawat, collected the ashes of their parents from Brar Square crematorium in Delhi Cantonment and reached Haridwar to immerse them in the Ganges.
#BipinRawatAshesImmersesInHaridwar